भारत का सबसे पुराना रोड कौन सा है और इसे किसने बनवाया था ?

भारत का सबसे पुराना रोड कौन सा है और इसे किसने बनवाया था

भारत का सबसे पुराना रोड कौन सा है और इसे किसने बनवाया था


 क्या आप जानते हैं भारत का सबसे पुराना हाइवे चंद्र गुप्त मौर्य ने बनाया था 

यह रोड कितने देश को जोड़ता है

जो एक दो देशों को नहीं बल्कि चार देशों को एक साथ जोड़ता है इस सड़क का नाम अब तक पांच बार बदला गया है तो आखिर अब इसे किस नाम से जाना जाता है चलिए जानते हैं तो  ये सड़क बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को आपस में जोड़ता है, 

यह रोड का वर्तमान में क्या नाम है

 चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में आया था और उस समय इससे उत्तर पथ के नाम से जाना जाता था उसके बाद सोलहवीं शताब्दी में शेर शाह सूरी ने इसका निर्माण दुबारा करायाऔर इसका नाम सड़क एआज़म रखा गया सत्तरवीं शताब्दी में जब अंग्रेजों ने इसका और भी बेहतर ढंग से निर्माण करवाया तब इसका नाम बदल कर ग्रैंड ट्रंक रोड रख दिया गया, जिसे लॉन्ग रोड के नाम से भी जाना जाता है भारत में NH1 NH2 NH5 और NH91 इसी हाईवे का हिस्सा है 

आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट में लिखे 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Popular Items