जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर

 20 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर. 20 Biology Objective Questions and Answers.

Biology objective question wwhf.in


Hello my dear friend and student welcome to my blog wwhf (world wide Hindi family)

मैं आपके साथ biology objective question जीव विज्ञान की 20 क्वेश्चन और आंसर शेयर कर रहा हूं जिससे कि आपकी पढ़ाई में काफी मदद मिलगी. आप अपने दोस्त के साथ भी शेयर कर सकते हैं आप होम पेज पर जाकर online test भी दे सकते हैं गर आपका कुछ राय है तो हमें कमेंट जरुर करें

Biology Objective Questions and Answers.


Q.1  ओनकॉलोजी किनका अध्ययन है?


(a) पक्षियों


(b) कैंसर


(c) स्तनपायी 


(d) भूमि


उत्तर-B


Q.2  जीवों के उत्पत्ति का आधुनिक विचारधारा प्रस्तुत किया-


( a) मिलर


(b) डार्विन


(c) खोराना


(d) ओपैरिन


उत्तर- D


Q.3  एक्सो-जीवविज्ञान में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है?


(A) जीवित जीवों का बाह्य लक्षण


(b) पृथ्वी की सतह पर जीवन


(c) वायुमंडल के बाहरी परतों पर जीवन


(d) बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन


उत्तर-D


Q.4  गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन किससे किया जा सकता है 


(a) अंतरावस्था में


(b) पूर्वावस्था में


(c) मध्यावस्था में


(d) जाइगोटीन


उत्तर-C


Q.5  शैवाल विज्ञान किसका अध्ययन है?


(a) कवक


(b) शैवाल


(c) जीवाणु


(d) लाइकेन


उत्तर-B


Q.6  उत्परिवर्तन का सिद्धांत प्रतिपादित किया था-


(a) हक्सले 


(b) डार्विन


(c) लैमार्क


(d) डी. ब्रीज


उत्तर-D


Q.7  आस-पास के वातावरण में पशुओं और पौधों/प्राणियों और पादप के संबंध के अध्ययन को क्या कहते हैं?


(A) स्थितिजन्य विज्ञान


(B) नृवंशविज्ञान


(c) वंशावली विज्ञान


(d) प्रतिभा शास्त्र


उत्तर-A 


Q.8  पक्षी-विज्ञान किसका अध्ययन है?


(a) पक्षी


(b) मक्खी 


(c) परुषकवची


(d) कीट


उत्तर-  A

 

Q.9  आनुवांशिकता के नियम प्रस्तुत किए गए थे-


(a) मॉर्गन


(b) मेंडल


(c) बेटसन


(d) माइकेली


उत्तर-B


Q.10  मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं?


( a) सेरीकल्चर


(b) सिल्वीकल्चर


(c) पिसीकल्चर


(d) एपीकल्चर


उत्तर-D


Q.11  कीट-संवर्धन क्या है?


(a) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान


(b) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान


(c) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान


(d) कीटों को मारने का विज्ञान


उत्तर-A


Q.12  पक्षियों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-


(a) लिम्नॉलोजी


(b) हर्पिटॉलोजी


(c) मेलाकॉलोजी


(d) ऑर्निथॉलोजी


उत्तर- D


Q.13  हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है-


(a) सरीसृपों का


(b) उभयचरों का


(c) सरीसृपों और उभयचरों का


(d) पक्षियों का


उत्तर-C


Q.14  प्रतिरक्षा तकनीक का विकास किसने किया था?


(a) जोसेफ लिस्टर


(b) लुई पाश्चर


(c) एडवर्ड जेनर


(d) रॉबर्ट कोच


उत्तर-C


Q.15  वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं-


(a) आंकोलाजी


(b) जेरेन्टोलाजी


(c) टेरैटोलाजी


(d) आर्निथोलाजी


उत्तर-B


Q.16  हृदय और उसकी बीमारियों के अध्ययन से संबंधित विज्ञान को क्या कहा जाता है?


(a) कार्डियोलॉजी


(बी) क्रैनियोबायोलॉजी


(c) हीमोटोलॉजी


(d) हेपेटोलॉजी


उत्तर-A


Q.17  टॉक्सिकोलॉजी का संबंध किसके अध्ययन से है?


(a) वायरसों के


(b) बैक्टीरिया के


(c) रोगों के


(d) विषों के


उत्तर- D


Q.18  वृक्ष संवर्धन किसका अध्ययन है?


(a) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती


(b) पादप जीवन का विज्ञान


(c) बागवानी कला


(d) फसले उगाने की कला


उत्तर-A


Q.19  विज्ञान की यह शाखा जिसमें आनुवंशिक (जेनेटिक) अभियांत्रिकी के द्वारा मानव प्रजाति में सुधार लाया जाता है, जानी जाती है-


(A) यूथेनिक्स के नाम से


(b) यूजेनिक्स के नाम से


(c) एथ्नोलॉजी के नाम से


(d) यूफेनिक्स के नाम से


उत्तर-B


Q.20  ओडोन्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका संबंध किसके अध्ययन के साथ है?


(a) अस्थि


(b) काल प्रभावन


(c) दंत


(d) व्यक्तिवृत्त


उत्तर-C



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Popular Items

Contact us