रसायन विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


रसायन विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर. chemistry objective questions and answers.
रसायन विज्ञान विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है ,जिसमे पदार्थों के गुण, संघटन, संरचना और उनमें होने वाले बदलाव का अध्ययन किया जाता है. यह प्रश्न उत्तर आपके समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है . अगर यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे.

Chemistry objective question wwhf.in




Q.1 राजस्थान स्थित जावर की खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है.

Ans. जस्ता

Q.2 जल एक अच्छा विलायक है यह जल का क्या होने के कारण है.

Ans. परावैधुत स्थिरांक

Q.3 कौन-सा तत्व ब्रह्मांड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है.

Ans. हाइड्रोजन

Q.4 कौन सा सक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात सीसा में अंतिम रूप से बदले जाते हैं.

 Ans. समस्त रेडियो


Q.5फोटोग्राफी में किस योगिक प्रयोग किया जाता है.

Ans. सिल्वर ब्रोमाइड रासायनिक


Q.6 कौन सा सक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात सीसा में अंतिम रूप से बदले जाते हैं.

उत्तर.समस्त रेडियो

Q.7 आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है.

Ans. बेरियम

Q.8 सीसा (Lead) का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है .
Ans. गैलना

Q.9 कितने इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं तो उनमें विपरीत चक्रण पाया जाता है.

Ans. 2

Q.10 नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है.

Ans.  गामा किरणों

Q.11 माणिक का लाल रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है.

Ans.  क्रोमियम ऑक्साइड


Q.12 सामान्य निम्न में से हाइड्रोजन भविष्य का क्या कहा जाता है.

Ans.  ईंधन

Q.13 किसने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया.

Ans.  मेंडेलीफ वैज्ञानिक

Q.14 NaOH सूत्र वाले रासायनिक योगिक का सामान्य नाम क्या है.

Ans.  कॉस्टिक सोडा

Q.15 CO पदार्थ अमोनिया की हैबर विधि में आयरन (Fe) उत्प्रेरक के लिए किसका कार्य करता है.

Ans.  निरोधक

Q.16 किस विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर अमोनिया का उत्पादन किया जाता है.

Ans.  हैबर विधि

Q.17 चांदी का निष्कर्षण मुख्यत किससे किया जाता है.

Ans.  अर्जेंटंडाइट अयस्क

Q.18 कौन सा पदार्थ ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह प्रयुक्त किया जाता है.

Ans.  सोडियम नाइट्राइट

Q.19 क्लोरीन हैलोजन सदस्य का उपयोग किसके रूप में होता है.

Ans.  कीटाणुनाशक

Q.20 कौन-सा तत्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता है.

Ans.  निकेल

Q.21 मृदु पेयों में दाब के अंतर्गत गैसों में से क्या उपस्थित रहता है.

Ans.  CO2

Q.22 कृतकनाशी (रोडेंटनाशी) में किसका प्रयोग किया जाता है .

Ans.  जिंक फॉस्फाइड

Q.23 इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी .

Ans.  डी ब्रोग्ली


Q.24 एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है.

Ans.  ब्यूटेन

Q.25 संस्पर्श प्रक्रम में किसको एक उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जाता है .

Ans.  वैनेडियम पेंटाक्साइड

Q.26 ताप एवं दबाब के समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है.

Ans.  अणु

Q.27 सामान्य ट्यूबलाइट (प्र्तिदिप्ती बल्ब ) में ऑर्गन के साथ कौन-सी गैस भरी जाती है .

Ans.  मरकरी वेपर

Q.28 किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है.

Ans.  दुगना

Q.29 फ्लोरिन हैलोजन तत्व किसके साथ मिलकर अधिकतम योगिक बनाता है .

Ans.  जिनोन

Q.30 कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेंट के रूप में प्रयुक्त होती है .

And.  टंगस्टन



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Popular Items

Contact us